शेखपुरा…सरकार ने जिले में कुष्ठ उन्मूलन के लिए नयी रणनीति तैयार की है। जिले के सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक एक विशेष डाक्टर तैनात किया जायेगा। सरकार के इस निर्णय के तहत सोमवार को इन डाक्टरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षक के रूम में पटना से आये डाक्टर आशीष बाग़ ने सभी को टिप्पस दिए। इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार कुष्ठ उन्मूलन के इस विशेष अभियान के लिए सदर अस्पताल में डा आशीष रंजन, सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा आरती कुमार, चेवाडा के लिए डा आरके नारायण, अरियरी के लिए डा विनोद कुमार चौधरी, बरबीघा के लिए रवि रंजन प्रसाद, शेखोपुरसराय के लिए डा शिवम सोनाली और घाटकुसुम्भा प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए डा नरेंद्र मोहन सिन्हा को तैनात करने के लिए नामित किया गया है।
कुष्ठ उन्मूलन को लेकर आयोजित प्रशिक्षण में यही सभी नामित डाक्टरों ने भाग लिया। डाक्टर को कुष्ठ उन्मूलन के लिए चलाये जा रहे सरकार और स्वास्थ्य विभाग के पूरे नेटवर्क के बारे में जानकारी दी गयी। डाक्टरों को कुष्ठ रोगी के पहचान से लेकर जाँच और इलाज के साथ साथ उनके कल्याण के लिए चालाये जाने वाले कार्यक्रमों की भी जानकारी दी गयी। कुष्ठ पीड़ित के पुनर्वास के कार्यक्रम का भी लाभ देने के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर बताया गया है कि जिले में कुष्ठ से पीड़ित 58 लोगो का मुफ्त इलाज किया जा रहा है। जिले में इसके इलाज के लिए बनाये गए कड़ी द्वारा सभी को दवा दिया जा रहा है।
