शेखपुरा। शहर के मुख्य व्यापारिक क्षेत्र चांदनी चौक पर एक रेडीमेड की दुकान में आग लगने से ढाई लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जल गई। यह दुकान कृष्ण चौधरी की बताई गई है। आग लगने की यह घटना मंगलवार की देर शाम हुई।
आग बुझाने में दमकल की दो गाड़ियों के साथ स्थानीय लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। इसमें रेडीमेड कपड़ों के साथ रैक तथा अन्य समान भी जल गए। आग लगने की घटना के पीछे बिजली का शॉट सर्किट बताया जा रहा है।
इस वजह से मंगलवार की रात आधे शहर की बिजली लगभग तीन घंटे तक गुल रही। दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई तथा स्थानीय लोगों की मदद की वजह से यह हादसा विकराल रूप नहीं ले सका। अन्यथा शहर के मुख्य व्यापारी क्षेत्र पर इस आग की चपेट में कई दूसरे प्रतिष्ठान भी आ सकते थे।
आग बुझाने में दमकल की एक गाड़ी से काम नहीं बना तो दूसरी गाड़ी भी लगानी पड़ी। बताया गया शाम में ग्राहकों की भीड़ के समय ही दुकान के भीतरी हिस्से से अचानक धुआं उठने लगा। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप धारण कर लिया। इससे चांदनी चौक पर भगदड़ तथा अफरातफरी मच गई। तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग नियंत्रित हुई।source jagran
