शेखपुरा…जिले के सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कार्यालय सहायको ने मानदेय को लेकर डीएम से गुहार लगायी है। इन सरकारी कर्मियों को पिछले सात माह से मानदेय नहीं मिला है। इतने लम्बे समय से मानदेय नहीं मिलने के कारण इन कर्मियों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। शहरी क्षेत्र में किराये के मकान में रहने वालो को स्थित और भी दयनीय हो गयी है। इन्हें घर परिवार के आलावा मकान मालिक के कोप का भी शिकार होना पड़ रहा है. इस मामले में इन कर्मियों ने डीएम को ज्ञापन सौपा है।
डीएम ने इनके ज्ञापन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का अस्वासन दिया है। बताया गया है कि आवंटन के अभाव में इनलोगों का मानदेय भुगतान नहीं हो पा रहा है। कार्यलय सहायक बिट्टू कुमार, पिंटू चौधरी, तर्रनुम, रंजित कुमार सूरज कुमार, जुली कुमारी, अमित कुमार आदि ने बुधवार को डीएम से मिलकर मानदेय भुगतान की फरियाद की।
