शेखपुरा जिला के खलासपुर गांव निवासी नंदन यादव को पटना के भारत विकास विकलांग नगर के सौजन्य से निशुल्क कृत्रिम पर लगाया गया है । इसकी जानकारी देते हुए आभूषणालय के संचालक सचिन शेरगिल ने बताया कि 4 साल पहले गंभीर रूप से एक जख्म होने के कारण उन को पैर कटाना पड़ा था। जिसके बाद इसकी सूचना सचिन शेरगिल को मिले जिन्होंने उसकी मदद कर निशुल्क कृत्रिम पर लगाने का प्रयास किया।


जिसके बाद 10 फरवरी को लंदन यादव को पटना के भारत विकास कल्याण नायस के सौजन्य से कृतियों पर लगाया गया जिसके बाद वह अपने पैरों पर खड़ा हो सके इसको लेकर इसी वक्त में काफी खुशी देखी गई इसके साथ ही उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को कृतिम पैर लगाना है तो सचिन शेरगिल उनके मदद के लिए हमेशा खड़ा है इसके लिए उन्होंने अपना संपर्क सूत्र भी साझा किया है उन्होंने बताया कोई भी व्यक्ति 9122 550050 पर संपर्क कर सकते हैं।
