शेखपुरा : डी एम इनायत खान के आदेश के आलोक में बृहस्पतिवार को सभी 6 प्रखंडों में हर घर नल का जल, धान अधिप्राप्ति, हर घर तक पक्की गली – गली इत्यादि योजनाओं की प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मुखिया के साथ-साथ कई जनप्रतिनिधि भी उपस्थित हुए ।सदर प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी शशिकांत आर्य के द्वारा धान अधिप्राप्ति सात निश्चय योजना आदि की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर नल जल योजना को पूर्ण करने के लिए सभी मुखिया को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।जिस योजना का कार्य पूर्ण हो गया उसका एमबी बुक करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया। धान अधिप्राप्ति के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि लक्ष्य का 10% धान का क्रय किया जा चुका है और किसानों के बैंक खाते में राशि भी स्थानांतरित कर दी गई है।
