शेखपुरा के प्रतिष्ठित स्कूल उषा पब्लिक स्कूल में जिला परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा माह अभियान के अंतर्गत बच्चों को शपथ दिलाकर सड़क सुरक्षा सम्बंधी जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम ने बच्चों को बताया कि वो अपने गार्डियन को बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन न चलाने के लिए प्रेरित करें।
साथ ही उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से इस अभियान के तहत बिना सीट बेल्ट के चारपहिया वाहन भी न चलाने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से अपील की कि वो अपने अभिभावकों से मोबाइल इस्तेमाल करते हुए वाहन न चलाने की अपील करें। शपथ के अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार भी मौजूद थे।
