शेखपुरा…विश्व हिंदू परिषद के द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में घर घर जाकर रोली चंदन वितरण का शुभारंभ मंगलवार को किया जाएगा । इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के उपाध्यक्ष उपेंद्र प्रेमी ने बताया कि राम मंदिर आधारशिला उपरांत प्रसाद स्वरूप अयोध्या से आए रोली चंदन का वितरण घर-घर जाकर किया जाना है। इस कार्य को सफल बनाने के लिए कई टीमों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि रोली चंदन वितरण का कार्यक्रम अरियरी प्रखंड के सनैया पंचायत से किया जाएगा ।
उन्होंने बताया रोली चंदन वितरण के लिए गांव गांव राम रथ घूमेगा। राम रथ को रामप्रवेश दास एवं अन्य साधु-संतों समाजसेवियों के मंगलवार को झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया जाएगा।
