शेखपुरा / शेखोपुरसराय : स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंती को युवा दिवस के रूप में साई कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा, शेखपुरा में धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। विवेकानंद जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष बालदेव प्रसाद ने महान विभूति को श्रद्धा सुमन अर्पित किये एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ भी किये। युवा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं के द्वारा भाषण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने अपने भाषण के माध्यम से युवाओ को देश का भविष्य बताते हुए उनको स्वामी विवेकानंद जी के द्वारा दिए गए आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की बाते कही गई।
महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक विश्वजीत कुमार के द्वारा स्वामी विवेकानंद का लाइव चित्रण का कार्य किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक सर्वेश कुमार राय, राकेश गिरी ने भी अपने भाषण के माध्यम से युवाओं को स्वामी विवेकानंद को पथ प्रदर्शक के रूप में स्वीकारने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में प्रशाखा पदाधिकारी राजा राम, रघुवीर शंकर पुस्तकालय अध्यक्ष प्रियंका कुमारी, चांदनी कुमारी एवं अदीबा आज़मी कंप्यूटर संकाय के आसित अमन, कुमार हर्षवर्धन एवं सीताराम सिंह भी उपस्थित थे।
Source-Facebook
