शेखपुरा। रविवार को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सीमावर्ती नालन्दा जिला के नयागढ़, सरमेरा पहुंच रहे है। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के नालन्दा जिला संयोजक आंनद शंकर उर्फ चिक्कू सिंह द्वारा विगत कई वर्षों से वहां विराट दंगल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाता रहा है। बिहार विधान सभा अध्यक्ष इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन करेंगे।
इनके साथ बिहार सरकार के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा , सांसद चन्दन सिंह , पूर्व मंत्री नीरज कुमार ,क्षेत्रीय विधायक डॉ जितेन्द्र कुमार , विधान पार्षद रीना देवी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस बाबत चिक्कू सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के उद्घाटन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जबकि इस विराट दंगल में भाग लेने देश के विभिन्न राज्यों से नामी गिरामी पहलवान पहुंच रहे है। source : शेखपुरा की हलचल
