शेखपुरा : तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से जारी राष्ट्रव्यापी संघर्ष के साथ देने के लिए शेखपुरा जिला मुख्यालय के सामने अखिल भारतीय किसान महासभा की तरफ से जारी अनिश्चितकालीन धरना बृहस्पतिवार को दूसरा दिन भी जारी रहा। धरना की अध्यक्षता किसान महासभा के नेता रामकृपाल सिंह कर रहे थे।
धरना स्थल पर किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर धरनार्थियों ने तीनों काले कानूनों की प्रतियां भी जलाई। धरनार्थियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान महासभा के नेता रामकृपाल सिंह ने कहा कि किसानों का राष्ट्रव्यापी ऐतिहासिक संघर्ष आज जीवन मरण का सवाल बनाते हुए एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है। दिल्ली को चारों तरफ से घेरे लाखों किसान आज किसी भी किस्म के कमेटियों के मकड़जाल में फंसने वाले नहीं हैं ।कारपोरेट गुलामी के दस्तावेज रूपी इन कानूनों को रद्द करवाएं बिना मिलेंगे नहीं खेती को नीलामी किसानों को गुलामी नहीं चलेगा ।नेताओं ने जिले के तमाम किसानों से अपील किया कि दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में जारी शेखपुरा जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना में अधिक से अधिक किसान भाग लेकर धरना को सफल बनावे ।धरना को माले जिला सचिव विजय कुमार विजय इंकलाबी नौजवान सभा के नेता कमलेश प्रसाद, राजेश कुमार राय रामकिशुन सिंह कृष नंदन चौहान गौरी देवी आदि ने संबोधित किया।
Source-Facebook
