शेखपुरा : कल यानि 21 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस है. अपनी मातृभाषा को बढ़ावा देने के लिए बिहार राज्य के शिक्षा बिभाग ने अच्छी पहल की है. इस अवसर पर एक वेविनार का आयोजन किया जाएगा. जिसमें राज्य के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी एवं अध्यापक भाग लेंगे. इस बाबत राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी बिभा कुमारी ने पत्र के माध्यम से सभी जिले के शिक्षा पदाधिकारियों, कार्यक्रम पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया. साथ ही वेविनार में भाग लेने के लिए उसका लिंक भी जारी किया गया है.
इस निर्देश के बाद शेखपुरा जिले के समग्र शिक्षा के कार्यक्रम पदाधिकारी ने भी पत्र के माध्यम से निर्देश जारी किया है. अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 21 फरवरी को 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक अपने विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ इस वेविनार में शामिल होकर अपनी मातृभाषा को बढ़ावा दें. source : शेखपुरा ताज़ा खबरें
