शेखपुरा : संदिग्ध कालाजार रोगियों की खोज को लेकर सदर पीएचसी परिसर ने एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित आशा दीदियों और आशा फैसिलेटरों को कालाजार के लक्षण वाले रोगियों की पहचान करने के तौर तरीको की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह , मलेरिया पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार , प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार और बीसीएम प्रभाष पांडेय उपस्थित थे।
शिविर में बताया गया कि इस जिला के सदर प्रखंड अंतर्गत गोसाईंमडी , प्रभुबीघा , कोसरा और शेखोपुरसराय प्रखंड के नीमी गांव में वर्ष 2018 से 2020 तक कालाजार के रोगी मिले थे। इन गांव में पुनः इस रोग से आक्रांत लोगों की पहचान के लिए 15 जनवरी से खोज अभियान शुरू किया जा रहा है। लगातार पंद्रह दिनों से तेज बुखार से आक्रांत वैसे रोगी को संदिग्ध रोगी माना जाएगा। जिन्हे दवा लेने के बाद भी बुखार नहीं छूट रहा हो। वैसे चिन्हित रोगियों को सदर पीएचसी या सदर अस्पताल में इलाज हेतु लाया जाएगा। जहां वैसे मरीजों की जांच के बाद कालाजार से पीड़ित होने पर मुफ्त में इलाज किया जाएगा।
Source-Facebook
