शेखपुरा : शहर के केशर पैलेश में बृहसपतिवार को आईसीडीएस के द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दौरान पिरामल स्वास्थ्य के विशाल कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि पोषण अभियान के अंतर्गत मॉड्यूल संख्या 16, 17, 18 पर प्रशिक्षण दिया गया ।जिसमें विशेष तौर पर कमजोर नवजात शिशुओं के लिए कंगारू मदर केयर की प्राथमिकता पर जानकारी दिया गया एवं नवजात शिशुओं में होने वाली बीमारियां कुपोषण से बचाव हेतु साफ सफाई के महत्व पर प्रशिक्षण के दौरान विशेष रूप से जानकारी दी गई।
आने वाले दिनों में प्रखंड स्तर पर गठित प्रखंड स्तरीय संसाधन समूह के सदस्यों को सम्बंधित मॉड्यूल पर प्रशिक्षण दिया जाएगा इस प्रशिक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका के साथ केयर इंडिया से प्रियांशु वर्मा, जिला समन्वयक विवेक कुमार आदि उपस्थित थे ।
Source-Facebook
