शेखपुरा…उचक्का गिरोह के बदमाशों ने जमीन की खरीद करने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भूमि निबन्ध न कार्यालय पहुंचे सिरारी ओपी के ओठवा गांव निवासी किसान रामसागर सिंह का थैला ब्लेड से काटकर एक लाख रुपए उड़ा लिया। इस सम्बन्ध में पीड़ित किसान ने नगर थाना में अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने उल्लेख किया कि गत 24 दिसम्बर को वे जमीन की खरीददारी करने हेतु कपड़े के थैला में पांच लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचा था। वहीं पर घात लगाए अज्ञात उचक्कों ने ब्लेड से थैला को काट कर एक लाख रुपए निकाल लिया। वे भाग्यशाली रहे कि थैला से चार लाख रुपए और बदमाश नहीं निकाल पाए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Source-Facebook
