शेखपुरा : शहर के प्रमुख अंग्रेजी पैटर्न पर संचालित शिक्षण संस्थान उषा पब्लिक स्कूल को सीबीएसई नई दिल्ली से दशवी कक्षा तक पढ़ाई की मान्यता मिल गयी है। शुक्रवार को स्कूल के प्राचार्य राहुल कुमार ने इस खुशी में अपने स्कूल प्रांगण में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया। साथ ही पत्रकारो से बात करते हुए बताया कि उषा पब्लिक स्कूल अच्छी पढ़ाई और हर मापदंडों को महज कुछ ही समय मे पूरा करते हुए इस मुकाम पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि सीबी एस ई से मान्यता मिलने के बाद इस जिले में छात्र – छात्राओं को और बेहतर शिक्षा मुहैया कराया जा सकेगा। ऐसे भी स्कूल प्रबन्धन द्वारा इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को आधुनिक और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देने के प्रति अग्रसर रहा है। उधर शहर के उषा पब्लिक स्कूल को सीबीएसई की मान्यता मिलने पर जिले के दर्जनों शिक्षा प्रेमियों और शिक्षाविदों ने स्कूल के प्राचार्य को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है । इस मौके पर पत्रकारों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्कूल प्रबन्धन द्वारा सम्मानित किया है ।
Source-Facebook
