शेखपुरा…जिला के अरियरी प्रखंड अंतर्गत ससबहना गांव निवासी एवम जाने माने शिक्षाविद् समाजसेवी महेश्चर प्रसाद उर्फ महेश बाबू का निधन हो गया। वे लगभग 80 वर्ष आयु के थे। मृदुभाषी और सरल स्वभाव के धनी स्व प्रसाद ने ससबहना जैसे सुदूरवर्ती गांव में कॉलेज,हाईस्कूल,मिडिल स्कूल,स्वास्थ्य उपकेंद्र,पशु अस्पताल समेत अन्य संस्थानों के निर्माण हेतु जमीन दान सहृदयता पूर्वक दी। वे पूर्व कांग्रेस सांसद स्व.राजो सिंह के काफी करीबी थे। जबकि ससबहना कॉलेज के संस्थापक सचिव भी थे।उनके निधन की सूचना पाकर शेखपुरा विधायक विजय सम्राट इंदाय स्थित उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलकर मातमपुर्सी किया।जबकि दर्जनों शिक्षाविद् , समाजसेवी और शिक्षकों ने उनके निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है।
Source-Facebook
