शेखपुरा…सोमवार के दिन अरिय री प्रखंड अंतर्गत बेलछी गांव के एक 24 वर्षीय युवक राहुल कुमार की असामयिक मौत हो गई। मृतक पिछले कुछ माह से लीवर कैंसर से पीड़ित था। वह समाजसेवी और सनैया पंचायत के पूर्व वार्ड कमिश्नर बालमुकुंद शर्मा का कनिष्ठ पुत्र था। युवक की मौत के बाद पूर्व मुखिया नवीन कुमार गांव पहुंचकर मृतक के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया।
साथ ही आश्रित परिवार को दुख की इस घड़ी में भगवान मृतक के आश्रित परिवार को धैर्य और साहस से काम लेने का ढाढस बढाया। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
