शेखपुरा…कोरोना संकट काल में आयोजित यह पहली लोक अदालत ऑनलाइन मोड़ में सम्पादित किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव न्यायिक अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ऑनलाइन लोक अदालत के लिए यहाँ पांच पीठ का गठन किया गया था। पीठ में सत्र न्यायाधीश से लेकर न्यायिक दंडाधिकारी को स्थान दिया गया था। इस लोक अदालत का यहाँ खूब प्रचार प्रसार भी किया गया था। इसके पूर्व कोरोना महामारी काल के इस लोक अदालत का विधिवत उद्धाटन किया गया। कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश हसिमुद्दीन अंसारी ने इसका दीप जलाकर उद्धाटन किया।
इस अवसर पर एडीजे मो गयासुद्दीन, सीजेएम संजय कुमार सिंह, एसीजेम विवेकानंद, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरबिंद कुमार, महासचिव बिनोद कुमार सिंह, अधिवक्ता राजीव कुमार सिन्हा, मो शकील अहमद, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता, बैंक प्रबन्धक आदि शामिल थे। राष्ट्रिय लोक अदालत को लेकर सभी को ऑनलाइन लिंक दिया गया था। लिंक पर लोग बैंक के ऋण मामले में बैंक प्रबंधक के साथ ऑनलाइन समझौता करते देखे जा रहे थे। यहाँ स्थानीय स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ऑनलाइन आयोजित में आने वाले तकनिकी गड़बड़ी को दूर करने का भी प्रयास किया जा रहा था। राष्ट्रिय लोक अदालत में यहाँ 203 मामलों का निपटारा किया गया। लोक अदालत में 56 लाख से ज्यादा रुपयों का समझौता करते हुए लगभग 40 लाख रूपये की वसूली भी की गयी। राष्टीय लोक अदालत में आपसी सहमती के आधार पर न्यायालय में लंबित 28 मामलों का निपटारा किया गया, वहीं जिले के विभिन्न बैंको के 175 मामलों का भी निपटारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा यह लोक अदालत आयोजित किया गया था।
