शेखपुरा जिले क्षेत्र के अंतर्गत घाटकुसुंभा प्रखंड के निवासी लालू महतो के पुत्री निशा कुमारी जो कि सावन की पहली सोमवारी को लेकर गॉव की कुछ ही दूर फूल तोड़ने के दौरान किसी अज्ञात बाइक सवार ने फूल तोड़ रही 6 वर्ष की निशा कुमारी को मरी टक्कर जिससे निशा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
वहीं ग्रामीणों के द्विरा इलाज क्र लिए सदर अस्पत में लाया गया। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पहले सावन को लेकर निशा कुमारी फूल तोड़ने के दौरान बाइक के चपेट में आ जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वही बाइक चालक ने टक्कर मारने के बाद भागने में सफल रहा।
