अरियरी…प्रखंड अंतर्गत टाडा पर गांव में उत्पाद विभाग की एक टीम द्वारा की गई छापामारी में तीन लीटर देशी शराब के साथ एक कारोबारी पकड़ा गया। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद अवर निरीक्षक मीनू कुमारी ने की।
इस बाबत उत्पाद अवर निरीक्षक ने बताया कि इस गांव के कैलाश चौहान के पुत्र मुनिलाल चौहान को शराब बेचते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। जबकि गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
