अरियरी…शुक्रवार को प्रखंड के बेलछी गांव में नीता आंख अस्पताल शेखपुरा के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बरखा सोलंकी के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। गांव के मध्य विद्यालय सह कस्तूरबा बालिका विद्यालय के प्रांगण में आयोजित शिविर का विधिवत उद्घाटन श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया नवीन कुमार ने फीता काट कर की।
इस उद्घाटन समारोह में स्कूल के प्रधानाचार्य विपिन कुमार रजक , केजीबी की वार्डेन पिंकी कुमारी सिन्हा , लेखापाल नवीन कुमार , प्लस टू हाई स्कूल बेलछी के शिक्षक मुकेश कुमार , नेत्र चिकित्सक डॉ सुरजीत यादव सहित अन्य मौजूद थे। शिविर में कुल 150 से अधिक लोगों के आंखो की जांच की गई। शिविर में डॉ सुरजीत यादव , नेत्र रोग विशेषज्ञ , कौशलेंद्र त्रिपाठी , सूरजभान सिंह और तनवीर आलम द्वारा नेत्र रोगियों में 50 को मुफ्त मोतियाबिंद , नखुना रोग के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जबकि दर्जन भर लोगों को मुफ्त में चश्मा और पांच दर्जन लोगों को मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराया गया। डॉ यादव ने बताया कि मोतियाबिंद से ग्रसित मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन नीता आंख हॉस्पिटल शेखपुरा द्वारा किया जाएगा।
