बरबीघा…बरबीघा प्रखंड के तमाम आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा शुक्रवार को ओटीपी प्रणाली का बहिष्कार करके प्रखंड कार्यालय के सामने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया. दरअसल विभाग ने आंगनबाड़ी से लाभुकों को मिलने वाली पोषाहार व अन्य तरह की सुविधाओं के लिए उनके मोबाइल पर ओटीपी के माध्यम से उनका पहचान कर वितरण करने का आदेश जारी किया है. ओटीपी के माध्यम से पोषाहार वितरण की ट्रेनिंग शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय में होना था लेकिन आंगनबाड़ी सेविकाओं ने इसका बहिष्कार कर दिया.आंगनबाड़ी सेविकाओ द्वारा इस प्रणाली में होने वाली कई तरह की दिक्कतों का आरोप लगाकर इसे बंद करने की मांग पर की गई है.
इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका संघ के जिला अध्यक्ष कमला सिन्हा ने बताया कि लाभुकों को उनके खाते में पोषाहार तथा अन्य लाभों की राशि को सीधे खाते में ट्रांसफर करने के लिए क्षमा पूर्व भी मोबाइल नंबर खाता तथा आधार कार्ड लिया गया था. लेकिन अधिकांश लाभुकों को पैसा नहीं मिल पाया. लाभ से वंचित होने के कारण लाभुक आंगनबाड़ी सेविका को आकर खरी-खोटी सुनाते हैं. अब विभाग द्वारा ओटीपी प्रणाली लागू करने से काफी परेशानी आ रही है.कई लाभुको का पूर्व में दिए गए मोबाइल नंबर बंद हो गया है, कितनों का नंबर बदल गया है जबकि बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए कुछ लोगों ओटीपी देना नहीं चाहते हैं. जिस कारण पोषाहार के वितरण में काफी परेशानी आ रही है. कमला सिन्हा के द्वारा मामले को लेकर जिलाधिकारी से फिर बात किया गया है.उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने कोई बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन देकर आंगनबाड़ी सेविकाओं से मिलने की बात कही है.
