शेखपुरा /बरबीघा। बुधवार को नवादा संसदीय क्षेत्र के लोजपा व क्षेत्रीय सांसद चंदन सिंह बरबीघा पहुंचकर किसानों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक बैठक की। साथ ही बाद में जनता और पीड़ित किसानों के हित मे डीएम शेखपुरा से मिलकर उन्हें मांग पत्र सौंपा। बैठक में किसानों की समस्याओं को सुनने का काम किया।

किसानों ने उन्हें गेहूं के फसल में इनपुट अभी तक नहीं मिलने की शिकायत की। जिसको गंभीरता से लेते हुए सांसद तत्काल शेखपुरा के जिलाधिकारी इनायत खान से मिले और उन्हें किसानों की समस्याओं से अवगत कराया उन्हें बरबीघा में व्याप्त राशन कार्ड में व्याप्त अनियमितता से भी अवगत कराया। उन्होंने बरबीघा हटिया मोड़ से गंगटी गांव तक सड़क की समस्या से भी अवगत कराया।

तत्पश्चात सांसद भदरथी गांव पहुंचे और हाल में ही हुई एक घटना में घायल टनटन सिंह से मिले ।इस दौरे में जदयू जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार,लोजपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य मधुकर कुमार,जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी ,रंजीत सिंह,बुधन जी,काजू सिंह,विनोद सिंह, अजीत कुमार छोटू , आनन्द कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
