बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तीन अहम किरदार हैं। मंगलवार को ये तीनों एक साथ एक फ्रेम में नजर आए। मौका था पटना में लोजपा के कार्यालय पर रामविलास पासवान श्राद्ध कार्यक्रम के बाद हुए ब्रह्मभोज का।
इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के साथ मुलाकात भी की। हालांकि, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई, लेकिन दोनों एक दूसरे के अगल बगल बैठे थे।

इसके कुछ देर बाद राजद नेता तेजस्वी यादव आए। वो भी चिराग के बगल में बैठ गए। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार जब ब्रह्मभोज में पहुंचे तो चिराग पासवान ने उनके पैर छुए। स्वर्गीय रामविलास पासवान के ब्रह्मभोज और श्रद्धांजलि सभा के दौरान लोजपा कार्यालय में काफी संख्या में लोग आए थे। इस दौरान सभी ने दिवंगत नेता रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।
वहीं, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी श्रद्धांजलि सभा में नहीं पहुंचे थे। हालांकि, नहीं पहुंचने की सूचना उन्होंने ट्विटर के माध्यम से दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि लोजपा के नेता व सांसद प्रिंस राज श्राद्ध का निमंत्रण देने घर आए थे, परंतु अस्वस्थ रहने के कारण मैं शामिल नहीं हो पा रहा हूं।
राजनीति के अपने मायने होते हैं। आरोप प्रत्यारोप का दौर लगा रहता है। हर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर निशाना साधते रहते हैं। मगर इस तस्वीर में ‘दुख में सब साथी’ की झलक दिखाई दी।
