बरबीघा…स्थानीय पुलिस ने नगर क्षेत्र के गंग टी मोड के समीप नौ बोतल विदेशी शराब के साथ एक बाईक पर सवार होम डिलेवरी बॉय को गिरफ्तार कर ली। चेकिंग अभियान का नेतृत्व सहायक liquorअवर निरीक्षक सैयद जावेद अहसन ने की।
इस बाबत थाना अध्यक्ष विनोद कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान जयराम पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पांक पर गांव निवासी पारस राम के पुत्र संटू कुमार के रूप में हुई है। वह एक पीठ पर लदे थैले में 375 एम एल की मात्रा वाले नौ बोतल विदेशी शराब बाईपास की तरफ से सरमे रा की तरफ जा रहा था। बरामद शराब और बाईक को जब्त कर युवक के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।
