शेखपुरा जिले के हथियामा ओपी अंतर्गत रामरायपुर गांव में मवेशी चरा रही एक महिला के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर घयाल कर दिया गया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी है।
वहीं घयाल महिला को इलाज के लिया अस्थानीय के द्वारा शेखपुरा सदर अस्पताल लाया गया।इस बाबत पीड़िता रामरायपुर गांव निवासी वसुंधरी देवी ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने मवेशी को खेत में चरा रहे थे।
इसी दौरान अपने खेत में बालेश्वर यादव फसल काट रहा था। जिसको लेकर बालेश्वर यादव ने मवेशी को खेत में चराने के आरोप लगा उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। जिसका विरोध करने पर बालेश्वर यादव ने हाथ में लिए धारदार हथियार से महिला पर प्रहार कर दिया गया।
