शेखपुरा जिले के अधिकांश बच्चे ने सीबीएसई बोर्ड में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके शेखपुरा जिले के नाम रौशन किया। वहीं जिले में इस्थित उषा पुब्लिक स्कूल के बच्चे भी किसी से पींछे नहीं है। शानदार रिजल्ट को लेकर उषा पब्लिक स्कूल भी स्कूल के छात्र/छात्राओं का सीबीएसई की दशम बोर्ड परीक्षा में रहा शानदार रिजल्ट रहा।

इस बाबत उषा पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राहुल कुमार ने बतया कि उषा पुब्लिक स्कूल कि विद्यार्थी 95.2% अंक के साथ स्वर्णिमा कुमारी बनी स्कूल टॉपर 3 बच्चों ने लाया 90% से अधिक अंक9 बच्चों का प्राप्तांक रहा 80% से अधिक ।
सभी सफल छात्रों को डायरेक्टर राहुल कुमार ने दी बधाई ! उत्कृष्ट परिणाम वाले कुछ छात्र – स्वर्णिमा कुमारी – 95.2% ,कुमारी अंकिता – 95%, सुशांत कुमार -91.2 % लाकर जिला का नाम रौशन किया है।
