शेखपुरा..बीती रात्रि शेखपुरा – लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर पीएनबी सिरारी के समीप एक स्कार्पियो और बुलेट बाईक के बीच आमने – सामने भिडंत में बाईक पर सवार 50 वर्षीय उमेश भगत की मौत हो गई। जबकि बाईक पर सवार दूसरा युवक 35 वर्षीय अशोक यादव मामूली रूप से घायल हो गया। मृतक और घायल की पहचान सदर प्रखंड अंतर्गत बरुई गांव का रहनेवाला बताया गया है। इस बाबत सिरारी ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक राजनन्दन कुमार ने बताया कि दोनों युवक बुलेट पर सवार होकर लखीसराय से अपना गांव वापस लौट रहे थे। तभी सिरारी गांव स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के समीप शेखपुरा की तरफ से तेज गति से आ रहे स्कार्पियो ने बाईक से जा टकराया।
घटना में घायल उमेश भगत की मौत घटना स्थल पर ही हो गई।जबकि स्कार्पियो चालक वाहन को छोड़कर भाग निकला। जिसे पुलिस ने जब्त कर ली। घटना के बाद पुलिस मृतक की लाश को उठाकर रविवार के दिन पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पुत्र बिजली भगत ने स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि बुलेट बाईक घायल अशोक यादव का था । जिसे उमेश भगत चला रहा था। इस घटना के बाद वरुई गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।
