शेखपुरा।जिले में पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना संक्रमण के मामले नहीं आये है। अभी तक यह कुल आंकड़ा 2862 ही है। हालाकि संतोष की बात यह है कि इसमें से 2834 लोगो के स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। यहाँ अब सक्रिय मरीजो की संख्या 31 रह गयी है। जिसमे से 13 की मृत्यु और एक के लापता का आंकड़ा है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटा में यहाँ कोई नए पोजिटिव मामले की पुष्टि नहीं किये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगो का इलाज कोरोना प्रोटोकोल के अनुसार शुरू कर दिया है।
जिले के विभिन्न प्रखंड प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1100 से ज्यादा जाँच किया गया। पूरे जिले में शेखोपुरसराय, अरियरी, बरबीघा, चेवाडा और सदर प्रखंड शेखपुरा और घाटकुसुम्भा में कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया। पोजिटिव परिणाम आने के बाद सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। होम आइसोलेशन किये जाने वाले लोगो पर भी स्वस्थ्य विभाग की टीम लगातार नजर बनाये हुए है। वैसे सभी लोगो को मोबाइल पर स्वास्थ्य की जानकारी ले कर दवा और सलाह दिए जा रहे है। जिले में कोरोना संदिग्धों के सैम्पल के जाँच में तेज़ी आने के बाद संक्रमितो की संख्या में अब कमी देखी जा रही है। Source
