शेखपुरा जिला क्षेत्र के आरियारी प्रखंड के अंतर्गत कमलबीघा गांव में एक मूक-बधिर युवक आश्रय देने पर दबंगों ने घर में घुसकर मां बेटे की जमकर पिटाई कर दी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा था।
वही सदर अस्पताल में घायल रंजीत कुमार ने बताया कि टुनटुन कुमार नामक का एक मूक-बधिर युवक भटक कर कमल बीघा गांव आ गया था। वह भूखे प्यासे से बेहाल रहने के कारण से वह ठीक से चल नहीं पा रहा था जिसको अपने घर में आश्रय देते हुए उसे खाना खिला है।
इसी दौरान गांव के ही कुछ दबंगों के द्वारा कुछ आक्रोश का माहौल दिखा गया और प्रेम यादव के पुत्र अर्जुन यादव ने अपने सहयोगियों के साथ घर में घुसकर उसके और उसके मां और मुख बधिर युवक के साथ जमकर पिटाई शुरू कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए इस मामले में रियली थाना में आवेदन दिया गया।
