शेखपुरा / बरबीघा..जिले के विष्णु धाम सामस में कोरोना के चलते इस बार आयोजित होने वाले पांच दिवसीय देवोत्थान मेला के आयोजन को टाल दिया गया है। इस बाबत विष्णु धाम न्यास समिति के अध्यक्ष डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के कारण सामस में आयोजित होनेवाले भव्य पांच दिवसीय मेला , रासलीला , भक्ति संगीत , मेडिकल कैंप आदि को स्थगित कर दिया गया है।
लेकिन कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी यानि 25 नवम्बर से कार्तिक पूर्णिमा 29 नवम्बर तक नियमित रूप से मन्दिर में संध्या महाआरती एवम पांचों दिन रामचरित मानस का पाठ होगा। उन्होंने कहा कि कोरो ना जैसे वाइरस के संक्रमण पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला के इस सबसे बड़े मेले को टाल दिया गया है।
