शेखपुरा..डी एम इनायत खान के द्वारा पिछले दिनों प्रत्येक प्रखंड से 1-1 पंचायतों में स्थित जन वितरण प्रणाली की दुकानों का निरीक्षण कराया गया। कुल 18 दुकानों का औचक रूप से निरीक्षण कराया गया, जिसमें आरियरी प्रखंड के दो दुकानों में अनियमितता पाई गई है। सभी दुकानों के 10- 10 उपभोक्ताओं से पूछताछ के बाद खाद्यान्न वितरण की स्थिति की जांच की गई है। जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जांच के क्रम में अनियमितता पाए गए जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं से अनुमंडल अधिकारी शेखपुरा के द्वारा स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
स्पष्टीकरण के फलाफल के पश्चात आगे विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डी एम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जन वितरण प्रणाली की दुकानों से प्रत्येक माह मिलने वाली राशन आदि का निर्धारित मात्रा और निर्धारित मात्र एवम दर पर वितरण करना सुनिश्चित करें ।अन्यथा विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। जन वितरण प्रणाली की दुकानों से इधर शिकायत प्राप्त हो रही थी ,जिसके आलोक में यह जांच कराई गई है ।यह जांच की प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। सभी लाभुकों को सरकार के द्वारा निर्धारित दर और मात्रा के अनुसार राशन किरासन तेल आदि सभी विक्रेताओं को ससमय देना है।
