शेखपुरा…डीएम इनायत खान के निर्देशो के आलोक में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के ओपी डी से बिना सूचना के एक चिकित्सक को ड्यूटी से अनुपस्थित पाया। ड्यूटी से अनुपस्थित मिले चिकित्सक में डॉ अनि अग्रवाल बताए गए हैं। मालूम हो कि इस अस्पताल में हर दिन पूर्वा हन
नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक ओपी डी में मरीजों का इलाज किया जाता है। सरकारी सूत्रों ने बताया कि ड्यूटी से गायब मिले चिकित्सक के एक दिन का वेतन काटते हुए वेतन निकासी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। साथ ही उन्हें नोटिस जारी कर चौबीस घंटे के अंदर जवाब तलब किया गया है।
