घाटकुसुम्भा। प्रखण्ड अंतर्गत कोरमा पंचायत की मुखिया रूबी रंजना के भाई और पूर्व मुखिया रामानुज सिंह उर्फ कारू सिंह के साला 45 वर्षीय चंद्रशेखर शर्मा की लाश पटना के नाला से बरामद हुई। सूत्रों ने बताया कि मृतक प्रखण्ड के माफो गांव निवासी रमाकांत शर्मा के पुत्र थे।
वे पटना स्थित एक निर्माण कम्पनी में कार्यरत थे। पटना के मीठापुर मुहल्ला स्थित कम्पनी के आगे नाला से उनकी लाश बरामद हुई। बाद में पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। पोस्टमार्टम बाद लाश को पटना से यहां लाया गया।
सूत्रों ने आशंका जाहिर की कि पाव फिसल जाने से वे नाला में जा गिरे और उसी में उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद माफो गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है। माफो पंचायत की मुखिया सुनैना देवी , पैक्स अध्यक्ष सन्तू कुमार ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।
