शेखपुरा..शहर के रामाधीन कॉलेज मोड के समीप अवस्थित एक गैराज का ताला रात्रि में तोड़कर चोरों ने अंदर रखे लाखों रुपए मूल्य के सामानों को चुरा लिया। घटना के सम्बन्ध में गैराज मालिक एवम शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबारी गांव निवासी बैजू मिस्त्री द्वारा नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे उसने उल्लेख किया कि शनिवार की सुबह जब गैराज खोला । तब अंदर रखे ट्रक की चार कीमती बैट्रियां , दो ग्रेंडर, एक रांडा मशीन , एक पॉप गन तथा गल्ला से पांच हजार रूपए की नकदी गायब था।
इस बाबत नगर थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि बगल के दुकान में लगे सीसी टीवी कैमरे के फुटेज से एक चोर की पहचान करने का दावा किया गया है। उक्त फुटेज में अमन ढाडी गीरिहिंडा की पहचान की गई है। मामले में उसे नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
