शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड अंतर्गत जखौर गांव में शुक्रवार की देर संध्या भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें कई लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया है।
जहां कईयों की हालत नाजुक बताई गई है। जानकारी के अनुसार राजेश कुमार और चंदन कुमार नामक दो व्यक्ति के बीच किसी जमीन पर कब्जा को लेकर बहुत दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार की देर संध्या राजेश कुमार शराब के नशे में धुत होकर आया चंदन कुमार को गाली गलौज करने लगा इसके बाद दोनों पक्षों से कहासुनी होते-होते लाठी डंडों की बरसात होने लगी।
