शेखपुरा जिला में कोरोना वाईरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देजर लॉक डाउन को यहां और सख्त करने के उद्देश्य से डीएम इनायत खान के द्वारा नित्य प्रतिदिन कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को सख्ती से अनुपालन कराया जाए, जो दुकानदार लॉकडाउन के नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं उनके दुकान को अविलंब सील करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाए।
कोरोना वायरस के जांच हेतु प्रतिदिन 90 से अधिक सैंपल लेकर जांच किया जा रहा है।जिले के संक्रमित व्यक्तियों को जान को बचाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्प है।सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों को बचाव के लिए हमेशा सतर्क एवं तत्पर रहें।डीएम ने जिले वासियों से एक बार पुनः अपील किए हैं कि कोविड-19 के चेन को तोड़ने के लिए और संक्रमण से बचने के लिए,अपने घरों से बाहर नहीं निकले। यदि जरूरी है तो मास्क अवश्य पहन लें, सोशल डिस्टेंस का अनुपालन जरूर करें। मास्क आज समय की उपयोगिता है । इससे बचने के लिए सुरक्षा कवच का कार्य कर रहा ह
