शेखपुरा जिलें में फिर मिले 4 कोरोना पाॅजेक्टिव। जानकारी के अनुसार बतया जा रहा है कि शनिवार की सुबह 4 पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना जिसमें एक संक्रमित डाटा एंट्री ऑपरेटर की मां तथा एक बरबीघा बाजार के ही पटना से आए युवक शामिल है।
जबकि एक शेखपुरा सदर प्रखंड का और एक घाट कुसुंम्भ प्रखंड का पॉजिटिव पाया गया। जिसमे पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है।बता दे की पिछले दिन 9 अधिकारी और कर्मी का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है जिससे पूरे जिले में हड़कंप सा मच गया है।
और उधर देश में कोरोना संक्रमण तृतीय दौर में पहुंच गया है। देश में प्रतिदिन मरने वाले की आंकड़ा 500 के करीब है जो देश के लिए बहुत ही एक भयानक आकङा है। यह आंकड़ा पूरे देश को बहुत ही दुख भरा संदेश दे रहा है बिहार भी इसी तृतीय स्टेज में गुजर रहा है।
अब आम लोगों को कौन पूछता है खास लोग भी इसके संक्रमण के शिकार हो रहे हैं शेखपुरा जिलाधिकारी बार-बार जिला वासियों से अपील कर रहे हैं कि जरूरी काम ही हो तो घर से बाहर निकले और घर से बाहर निकले तो मुंह पर मास्क लगाकर निकले। क्योंकि जिले में कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है पूरा जिला प्रशासन चिंतित है
