शेखपुरा…परीक्षा नियंत्रक बिहार कंबाइंड एंटरेंस कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बोर्ड बिहार पटना के द्वारा 4 दिसंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2020 की विधि व्यवस्था संधारण एवं स्वच्छ एवं निष्पक्ष वातावरण परीक्षा संपन्न कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट होगी।परीक्षा प्रारंभ होने का समय 11:00 बजे पूर्वाहन से 1:15 बजे अपराह्न तक है। इसके लिए जिले में06 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रामाधीन कॉलेज शेखपुरा कुल विद्यार्थी 578 ,संजय गांधी स्मारक महिला कॉलेज शेखपुरा 482, DM High school 483 Islamia uchch Vidyalay me 386 ,Muralidhar murarka Balika uchch Vidyalay 289 Abhyas Madhya Vidyalay mein 289
. सभी परीक्षा केंद्रों के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी पदाधिकारी अपनी निगरानी में केंद्र अधीक्षक के सभी कार्यों का समय सावधानी पूर्वक निर्वहन करने का आदेश दिया गया है । प्रश्न पत्र प्राप्त होने के उपरांत विधिवत खोलने परीक्षा कक्ष में भेजने एवं परीक्षा की समाप्ति के बाद सील करते हुए पेट्रोलिंग अधिकारी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा 2020 सभी 06परीक्षा केंद्र पर विधि व्यवस्था के लिए 4–4 स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है की गई . इसके अलावे उड़नदस्ता दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्ति की गई है। डीपीआरओ शेखपुरा
