शेखपुरा जिला क्षेत्र के अंतर्गत पचना गांव में पहाड़ पर हुई अनोखी घटना मंदिर निर्माण को खुदाई के दौरान मां दुर्गा की अद्भुत प्रतिमा निकले देखा जाए तो दर्शकों से या विभिन्न इलाकों में खुदाई के दौरान कई प्रकार के विभिन्न देवी-देवताओं की मूर्तियां मिलने की सिलसिला लगातार जारी है
इसी क्रम में सदर प्रखंड के पचना पहाड़ी में रखे पवन चक्की के लिए मंदिर निर्माण हेतु पिलर की खुदाई के दौरान मां दुर्गा की एक अद्भुत प्रतिमा निकल आई बताया जा रहा है कि काले पत्थर की निर्मित या प्रतिमा 2 फीट ऊंची है कमल के आसान पर विराजमान है इस प्रतिमा में 8 हाथ है
जबकि प्रतिमा के पीछे की ओर से भी एक चेहरे की आकृति बनी हुई है यानी प्रतिमा दोनों ओर से देखने की चीज है सामने से खुदाई पढ़ रहे कुछ हाथ क्षतिग्रस्त है हाथों में धनुष गधा भी है वही ऊपर गौतम बुध की आकृति भी बनी हुई है इस तरह की प्रतिमा आसपास कहीं नहीं देखी गई है।इस घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ रवि शंकर पांडे और थाना अध्यक्ष पटना पहाड़ पर खुदाई पहुंचकर खुदाई में निकाली इस प्रतिमा का अवलोकन किया इधर ग्रामीण पुरुषत्व विभाग से इसकी जांच करने की मांग कर रहे हैं
इस संबंध में पटना के ग्रामीण और जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि इतनी ऊंची पहाड़ी पर पहले से ही रखी गई पवन चक्की पुरातात्विक इतिहासिक आदर्श आता है और अब इसके लिए मंदिर निर्माण की खुदाई है तू मिली प्रतिमा भी अन्य प्रतिमाओं से भिन्न है इसीलिए इसकी पुष्टि विभाग के द्वारा जांच कराया जाना चाहिए और इस संरक्षित करने पर बल दिया जाना चाहिए इस मौके पर ग्रामीण उमेश मालाकार अमरेंद्र कुमार सिंह गौतम परकाश मुखिया बम वीरेंद्र कुशवाहा अमरदीप कुशवाह सहित अन्य लोग शामिल थे।
