शेखपुरा – जिले के कोचिंग संस्थानों के संचालको ने अब इसे खोलने की मांग की है। किराये के मकान में चलाये जाने वाले कोचिंग संचालक किराया चुकाए जाने को लेकर परेशान हैं। साथ ही लम्बे समय से कोचिंग बंद रहने के कारण इन संस्थानों में कार्यरत शिक्षको की आर्थिक स्थित भी खराब होती जा रही है। जिले के बड़ी संख्या में संचालको ने इस सम्बंध में डीएम को आवेदन दिया है।

इन संचालको ने डीएम से इस सम्बन्ध में मार्गदर्शन माँगा है। प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि आवेदन में इन सभी ने लॉकडाउन के दौरान अपनी पीड़ा विस्तार से बताई है। कोचिंग संचालको ने बताया कि सरकार के अनलॉक नियम के तहत कई रोजगार और व्यापार खोल दिया है। तब अब कोचिंग भी खोल देना चाहिए। इन लोगो ने डीएम से आग्रह किया है कि कोचिंग के संचालन में ये सभी सरकार और प्रशासन के सभी शर्तो को मामने के लिए तैयार है।
कोचिंग संस्थानों को सबसे ज्यादा चिंता किराये की सता रही है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जुलाई के शुरू से शिक्षण संस्थान खोलने को लेकर सभी राज्य सरकारों को गहन विचार विमर्श करने का निर्देश दिया था। केन्द्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर राज्य सरकार ने इस सम्बन्ध में शिक्षक संघ के प्रतिनिधि और बच्चो के अभिभावक के साथ मंत्रणा कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने में जूटा हुआ है।
