शेखपुरा जिले में कोरोना का प्रकोप काफी तेजी से बढ़ रह है। वहीं जिला प्रसाशन के द्वारा जिले भर में रोक ठोक का अभियान चलाकर कर लोगो को विना मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पलान नहीं किया जाने को लेकर जिला प्रशाशन के द्वारा लोगों से जुर्माना भी बसूला जा रहा है।

बता दे की जिले में कोरोना संकर्मित मरीजों की संख्या बढ़कर 187 हो गई है। वही जिला प्रसाशन के द्वारा जिले भर मे जहां तहाँ सेनिटाएग किया जा रहा है और साथ ही साथ कोरोना से संकर्मित एरिया को सील भी किया जा रहा है।
