शेखपुरा- बरबीघा के कॉन्ग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार का कार पटना से हथियावां आने के क्रम में हरणौत के किसी गाँव के पास पीछे से तेज गति से आती स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया था जिससे विधायक के कार को हल्की क्षति पहुंची है । हालांकि विधायक सुदर्शन कुमार को किसी भी तरह के खरोंच तक नही लगी बाल बाल बच गये ।
लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली ने बताया कि शेखपुरा न्यूज के माध्यम से रात में ही खबर मिली गई थी । तदोपरांत सुबह में विधायक सुदर्शन से फोन पर बातचीत कर हाल चाल जाना । वहीं गजाली ने बताया कि स्व राजो बाबू के समय से ही हमारा आना जाना लगा रहा है अब इस घड़ी में हालचाल जानना मेरा कर्तव्य और फर्ज बनता है जो मैंने निभाया ।
उधर कॉन्ग्रेस विधायक सुदर्शन कुमार ने फोन कर बताया कि मैं गजाली साहब को धन्यवाद देता हुँ जिसने सुख दुःख में हमेशा मेरे साथ खड़े रहते है । सुदर्शन ने आभार व्यक्त करते हुये कहा कि अपनी अपनी पार्टी अलग है फिर भी शुभचिंतक बने रहना सबसे बड़ी है ।
News By : कुमार सुबिद
