ग्राम पंचायत मेहुस के दासजी के नाम से सीमावर्ती जिला में मशहूर राम जानकी ठाकुरवाड़ी के महंत नरेश सिंह (नरेश दास ) बीते रात निधन हो गया। कुछ दिनों से असाध्य रोग से पीड़ित थे । बरबीघा विधान सभा के श्री सुदर्शन कुमार, मेहुस पंचायत के मुखिया एवं अन्य लोगो ने शोक व्यक्त किया।