खबर आज 10 : 30 से 01 : 00 pm की हैं. यह मामला कुसेढ़ी के नजदीक बन रहे पुल निर्माण को लेकर हुई. पुल के ठीकेदार नजदीक ग्राम के मेहुस गांव के हैं. यही बात कुसेढ़ी के एक रंगदार शख्स को नहीं जमी.
शर्त मानेंगे तभी बनेगीं पुल
सूत्रों को की माने तो पुल कुसेढ़ी के नजदीक बन रही थी इसलिए दबंग ने शर्त रखी की अगर पुल का निर्माण का काम जारी रखने के लिए पैसे देने होंगे जिसे रंगदारी टेक्स भी कह सकते हैं. ठीकेदार ने जब शर्त माने से इंकार कर दिया तो पुल के निर्माण को कुसेढ़ी के कुछ दबंग ग्रामीणों द्वारा रोक दी गयी. और पुल पर काम कर रहे मजदूर को भी भगा दिया गया।
कट्टे से कर दिया घायल
ठीकेदार जब अपने एक मित्र के साथ पूछे तो उसके साथ मार पिट की गयी. एक सरफिरे दबंग ने कट्टे से दोनों पर प्रहार कर दिया। जिसे ठीकेदार के दोस्त की हालत नाजुक बताई गयी हैं।
