शेखपुरा…कोरोना को मात देकर बुधवार को और लोगो के स्वस्थ्य होने का भी समाचार नहीं मिला है. जिले में स्वस्थ्य होकर घर जाने वालो का प्रतिशत लगभग 99 बताया गया है. कोरोना को मात देने वाले में 11 व्यक्ति होम आइसोलेशन में रह रहे थे. स्वास्थ्य होने वालो में कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें दस दिनों में घर पर किसी प्रकार के कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए है. कोरोना को मात देकर घर जाने वालो की कुल संध्या यहाँ बढ़कर 2871 हो गयी बताई गयी है.
अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेगेटिव होकर घर जानेवाले सभी लोगो को आवश्यक दवा और सलाह दी गयी है. इन लोगो को अभी लोगो से कुछ दिन और अलग थलग रहने की सलाह दी गयी है. सरकार के निर्देशों में कोरोना संक्रमित घर पर भी आइसोलेट हो रहे हैं. अभी कोरोना के सक्रीय मरीजो में से सभी 18 घर पर रह कर ही कोरोना को मात देने में लगे हैं.
