शेखपुरा।साईं धाम” ग्राम,+ पोस्ट- ओनामा में स्थित साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी का मंगलवार के दिन शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रुप में सुदर्शन कुमार, विधायक बरबीघा, पूनम शर्मा, प्रदेश महामंत्री, बीजेपी की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में शेखपुरा जिले के विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, एवं गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति रही।
महाविद्यालय के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने कहा कि साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी, फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त है। इसके अंतर्गत बी०फार्मा० एवं डी,० फार्मा० कोर्स संचालित किया जाएगा। जिसकी नामांकन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। महाविद्यालय के उपाध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी द्वारा संचालित डी,० फार्मा० कोर्स 2 वर्षीय एवं बी०फार्मा०(B.Pharma.) कोर्स 4 वर्षीय हैं।
कोर्स करने के उपरांत छात्र सरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट, ड्रग इस्पेक्टर, कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, मेडिसिन मार्केटिंग, मेडिकल स्टोर, इत्यादि क्षेत्रों में कार्य कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित थे ।
