चेवाडा…स्थानीय थाना क्षेत्र के चिंतावन चक गांव से मंगलवार की रात्रि अगवा कर एक किशोरी के साथ दूसरे गांव के बघार में सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बदमाश टिंकू को गिरफ्तार कर ली। छापामारी का नेतृत्व चेवाडा थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने किया। गिरफ्तार युवक करंडे थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्थावां गांव का रहनेवाला बताया गया है । पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है । दोनों फरार बदमाश इसी गांव के है।
मालूम हो कि घटना के सम्बन्ध में बुधवार को पीड़िता की शिकायत पर एक प्राथमिकी महिला थाना में दर्ज की गई थी। अपराधियों का शिनाख्त मोबाइल ट्रेकिंग के आधार पर किया गया। इसी युवक ने फोन करके किशोरी को घर से बाहर रिश्तेदार बनकर बुलाया था।
