शेखपुरा जिले क्षेत्र के अंतर्गत घटकुसुंभ प्रखंड के पानापुर गांव में गुजारने वाली हरोहर नदी के बढ़ते जल स्तर को देखकर लोगों को भय माहौल सताने लगा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने सांसद चिराज पासवान से मदद की गुहार लगाई है।
इस बाबत ग्रामीणों बिरजू कुमार, अजित कुमार दास,सरोवर राम , जया देवी लाल परी देवी,विकी दास एवं अन्य लोगों ने बताया कि शेखपुरा जिले के पानापुर गांव के दक्षिण ओर महादलित टोला सिथत है। जो कि बरसात के मौसम में बाढ़ की समस्या उत्पन कर देती है। और हर वर्ष बाढ़ के चपेट में आ जाता है।
जिसके कारण नदी के किनारे निवासी महा दलित टोलो को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है।इसको लेकर डीएम सीएम एमएलए के साथ साथ प्रखंड के सीओ को भी आवेदन दिया जा चूका है।लेकिन इसकी सुरक्षा को लेकर भी प्रकार का कोई भी कदम नहीं उठाए गया है।
