विधानसभा चुनाव के मदेनजर राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने भी पूरे बिहार में सूचना तकनीकी एवं प्रशिक्षण प्रकोष्ठ पर कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की जो पूरे बिहार में संगठन के मजबूती के लिए काम करेंगे। पूरे बिहार को छह भागों में बांट कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।शेखपुरा के रहने वाले प्रेम कुमार गुप्ता को मुंगेर प्रमंडल का प्रभार दिया गया।
जिसके अंतर्गत शेखपुरा मुंगेर लखीसराय और जमुई शामिल है। इसके लिए प्रेम गुप्ता ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम जैसे छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी पार्टी ने मान सम्मान दिया है और हमारी कोशिश रहेगी कि हम इस जिम्मेदारी को पूरे इमानदारी से निभाएं। इस दौरान प्रेम कुमार गुप्ता को भी बधाई देने वालों का तांता भी लगा रहा ।
जिसमें राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ,फजल इमाम मल्लिक ,जिला अध्यक्ष महेंद्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव बिपिन चौरसिया, पप्पू राज ,सुनील रजक, विद्यासागर ,राजीव पटेल ,अमीर कुमार ,उमेश कुमार सुमन ,अनीश धारी आदि शामिल रहे।
